---Advertisement---

बजट सत्र में शामिल नहीं हो पाएंगे पूर्व CM हेमंत सोरेन, कोर्ट ने अनुमति याचिका किया खारिज

On: February 22, 2024 9:42 AM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज

रांची/डेस्क : पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड विधानसभा में चलने वाले बजट सत्र में शामिल नहीं हो सकेंगे. दरअसल, पीएमएलए की विशेष अदालत ने बजट सत्र में शामिल होने की उनकी याचिका को खारिज कर दिया है. जानकारी के लिए आपको बता दें, 23 फरवरी से विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है जो 2 मार्च तक चलेगा. इसी बजट सत्र में शामिल होने के लिए पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने कोर्ट में अनुमति की मांग करते हुए कोर्ट में याचिका दाखिल की थी ताकि उन्हें बजट सत्र में शामिल होने की अनुमति मिल सकें.

आपको बता दें, हेमंत सोरेन ने 20 फरवरी को झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में शामिल होने को लेकर पीएमएलए की विशेष अदालत में याचिका दायर की थी जिसमें उन्होंने बजट सत्र में शामिल होने के लिए अनुमति मांगी थी. मामले में कोर्ट ने 20 फरवरी (बुधवार) को ही मामले में सुनवाई की थी जिसके बाद फैसला 22 फरवरी यानी कि आज के लिए सुरक्षित रख लिया था.

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now