---Advertisement---

पूर्व सीएम लालू यादव की तबीयत बिगड़ी, एम्स में भर्ती

On: July 24, 2024 1:52 AM
---Advertisement---

बिहार: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ने की खबर है। जिन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में हैं।

मंगलवार (23 जुलाई) को जहानाबाद सीट से RJD सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में यह जानकारी दी। दिल्ली एम्स में लालू यादव के परिवार समेत RJD के कई नेता मौजूद हैं।सोशल मीडिया पर तमाम RJD नेता और समर्थक ईश्वर से लालू यादव के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। सोद उन्हें शीघ्र स्वास्थ होने की कामना कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि उन्हें सीने में दर्द के बाद स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हालांकि, उनके परिवार या एम्स की तरफ से कोई आधिकारी बयान सामने नहीं आया है।तस्वीरों के साथ RJD सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव ने X पर लिखा, “हमारे गुरु और राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव जी को अस्वस्थ होने के चलते दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है। समाचार मिलने पर तुरंत अस्पताल पहुंच के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली। हम सभी ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उन्हें शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।”लालू यादव ने यूनियन बजट को जुमला करार दिया। उन्होंने एक्स पर लिखा, “एक घिसा-पिटा हट है ये बजट, जुमलों की रट है ये बजट, गरीब और किसान के सपने कर रहा बंजर है ये बजट… आम आदमी के दिल पर खंजर है ये बजट…।”केंद्रीय बजट में मंगलवार को बिहार के लिए कई बड़े कदम उठाए गए। इनमें राज्य में विभिन्न परियोजनाओं के लिए 60,000 करोड़ रुपये से अधिक का प्रस्ताव किया गया। इनमें तीन एक्सप्रेसवे, एक बिजली प्लांट, विरासत गलियारों, नए एयरपोर्ट एवं खेल बुनियादी ढांचे के लिए योजनाओं की रूपरेखा पेश की गई।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

लद्दाख हिंसा पर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर बोला हमला, सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी को बताया अलोकतांत्रिक

एशिया कप का खिताब जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव ने दिखाई दरियादिली, सशस्त्र बलों और पहलगाम हमले के पीड़ितों को देंगे अपनी पूरी मैच फीस

प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर और प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के तत्वाधान में षष्टी मानव सेवा को समर्पित,रक्तदान शिविर

‘मैंने हत्या कर दी, लाश कमरे में पड़ी है…’, प्रेमिका ने सिलबट्टे से कूचकर प्रेमी की हत्या की, फिर खुद किया पुलिस को कॉल

अमेरिका: प्रार्थना सभा के दौरान चर्च में अंधाधुंध गोलीबारी और आगजनी, 4 की मौत- 8 घायल; हमलावर ढेर

Asia Cup 2025 Trophy Controversy: टीम इंडिया ‌ने नहीं ली एशिया कप की ट्रॉफी, PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी और पाकिस्तान की हुई घनघोर बेइज्जती