जमशेदपुर: जयालक्ष्मी नाट्य कला मंदिरम की लगातार 27वर्षों की सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों और कला- संस्कृति के क्षेत्र में किए गए कार्य से प्रभावित होकर झारखंड राज्य के माननीय पूर्व मुख्यमंत्री और समाज के कर्मनिष्ठ कर्ताधर्ता रघुवर दास ने संस्था की मुख्य संरक्षणकर्ता स्वीकार कर संस्था को गौरवान्वित किया है।
उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में वे संस्था को एक दिशा प्रदान करने का भरपूर प्रयास करेंगे। हर संभव मदद संस्था को प्रदान की जायेगी।
आज उनके सम्मान में उन्हें एक श्री फल, संस्था का स्मृति चिन्ह और शाल ओढ़ाकर उनके ही कार्यालय में सम्मानित किया गया ।
इस मौके पर संस्था के ट्रस्टी, कलाकार, लेखक और निर्देशक ए बाबू राव , संस्था के ट्रस्टी, कलाकार बलराम पारवे तथा युवा कलाकार और योगा गुरु निरंजन कुमार सिंह उपस्थित थे।