पूर्व सीएम रघुवर दास की झारखंड की राजनीति में फिर होगी एंट्री,उड़ीसा गवर्नर पद से देंगे इस्तीफा!इधर सरयू राय भी..!
विधायक सरयू राय ने भी खोला मोर्चा, प्रदेश में विभिन्न सीटों पर थर्ड फ्रंट बना चुनाव लड़ाने की तैयारी
रिपोर्ट सतीश सिन्हा
झारखंड की राजनीति में फिर से एक बार झारखंड के पूर्व सीएम और वर्तमान के उड़ीसा के राज्यपाल रघुवर दास की एंट्री होने वाली है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है लेकिन वह अगले 10 से 12 दिन के अंदर उड़ीसा के गवर्नर पद से इस्तीफा देने वाले हैं।यह चर्चा रघुवर के काफी करीबी माने जाने वाले कार्यकर्ताओं के बीच होने की खबर है हालांकि यह काफी गुप्त तरीके से होने की बात बताई जा रही है।
सूत्रों के हवाले से मिल रही खबरों के मुताबिक रघुवर दास के बेहद करीबी माने जाने वाले भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच अंदरूनी तौर पर इस बात की चर्चा होने की खबर है लेकिन भाजपा के कुछ ही कार्यकर्ताओं के इस बात से वाकिफ होने की बात बताई जा रही है। जिन्हे अभी किसी से उजागर नहीं करने को कहा गया है।
जिसके कारण झारखंड की राजनीति में एक बार फिर गर्माहट आने वाली है। इधर दूसरी ओर रघुवर दास के घोर प्रतिद्वन्दी माने जाने वाले जिन्होंने 2019 के विधानसभा चुनाव में तकरीबन 15000 वोटो से रघुवर दास को शिकस्त दी थी। एक बार फिर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों को टेंशन देने की तैयारी में हैं।विधायक सरयू राय ने भी आगामी विधानसभा के लिए ताल ठोंकना शुरू कर दिया है।जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजमो को थर्ड फ्रंट (तीसरे मोर्चा) के रूप में खड़ा किया जायेगा। 19 जून को रांची में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजमो की प्रदेश स्तरीय बैठक होगी। इसमें राज्य के अंतर्गत आनेवाली विभिन्न विधानसभा की सीटों पर चुनाव लड़ने पर विचार-विमर्श किया जायेगा। श्री राय सोमवार को भारतीय जनतंत्र मोर्चा (भाजमो) जमशेदपुर महानगर की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बारीडीह स्थित विधानसभा कार्यालय में आयोजित बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पूर्वी विधानसभा के प्रत्येक मंडलों में बूथ प्रभारियों एवं भवन प्रभारियों से चर्चा की गयी। सभी भवन प्रभारियों को अपने भवन के अंतर्गत आने वाले बूथों की संरचना को मजबूत करने, प्रत्येक बूथ भ्रमण कर स्थानीय कार्यकर्ताओं से संपर्क स्थापित करने का निर्देश दिया। एक बूथ में 10 और 10 से अधिक सक्रिय और सजग कार्यकर्ताओं की टोली बनाने का निर्देश दिया गया। श्री राय ने कहा कि चुनाव के लिए सबसे प्रमुख भवन है। पूर्वी विधानसभा अंतर्गत 120 भवन हैं। सभी पदाधिकारी मंडलवार भवनों पर ध्यान दें। कई भवनों में एक ही बूथ हैं, कहीं दो से तीन एवं चार बूथ है।
जिला पदाधिकारी भवन पर ध्यान दें और भवन प्रभारी अपने बूथ को सशक्त बनाने की दिशा में कार्य करें। संगठन के सभी जिला पदाधिकारी और मंडल अध्यक्षों को बूथों में प्रवास कर कार्यकर्ताओं से संवाद करने का निर्देश दिया गया। जुलाई और अगस्त तक 1,000 लोगों का एक सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। बैठक में कुलविंदर सिंह पन्नु, चंद्रशेखर राव, विकास गुप्ता, मंजू सिंह, अमित शर्मा, प्रकाश कोया, राजेश प्रसाद, वंदना नामता, आकाश शाह, सुधीर सिंह, काशीनाथ प्रधान, काकोली मुखर्जी, विजय नारायण सिंह, बिनोद राय, बिनोद यादव, जयप्रकाश सिंह आदि उपस्थित थे।
बहरहाल आगामी विधानसभा चुनाव काफी रोचक बहुत टेंशन वाला होने की संभावना जताई जा रही है। रघुवर दास के कारण झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस को भी कड़ी चुनौती मिलने के कयास लगाए जा रहे हैं और तो और बताया जा रहा है कि रघुवर दास आगामी विधानसभा चुनाव में विधायक सरयू राय से अपने पुरानी कर्मियों को सुधार कर पुरानी हार का हिसाब चुकता करने की तैयारी में जुटेंगे।
- Advertisement -