---Advertisement---

कांग्रेस के पूर्व सांसद तिलकधारी सिंह का निधन, दो बार कोडरमा लोकसभा क्षेत्र का किया था प्रतिनिधित्व

On: April 21, 2025 3:17 PM
---Advertisement---

गिरिडीह: कोडरमा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के सांसद रहे तिलकधारी सिंह का सोमवार को निधन हो गया। गिरिडीह के नवजीवन अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होने दम तोड़ दिया। तिलकधारी सिंह पिछले लंबे समय से बीमार चल रहे थे। स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी और नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने रविवार को अस्पताल जाकर उनके स्वास्थ्य को लेकर जानकारी ली थी।

तिलकधारी सिंह शिक्षक की नौकरी छोड़ सार्वजनिक जीवन में उतरे। वे मुखिया, प्रमुख से लेकर जिला परिषद अध्यक्ष, विधायक व सांसद भी रहे।

तिलकधारी सिंह का जन्म 8 जनवरी 1938 को गिरिडीह के चतरो में हुआ था। 1984 में वो पहली बार कोडरमा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव जीतकर आये थे। इस चुनाव में उन्होने बीजेपी के रीतलाल प्रसाद वर्मा को हराया था। उस चुनाव में तिलकधारी सिंह को 208731 वोट मिले थे जो कुल मतदान का 58.8 प्रतिशत था जबकि लगातार दो बार सांसद रहे रीतलाल प्रसाद वर्मा को 97348 वोट ही मिले थे जो मतदान का 27.45 प्रतिशत था।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now