जमशेदपुर: मंगलवार को उनकी पोस्टिंग का आदेश राज्य सरकार ने जारी किया ꫰ उनको योजना एवं विकास विभाग का संयुक्त सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है ꫰ इस संबंध में कार्मिक प्रशासनिक सुधार राजभाषा विभाग ने अधिसूचना जारी की है ꫰ सोमवार को 14 आइएएस अधिकारियों की पोस्टिंग की थी, लेकिन उस सूची में विजया जाधव की पोस्टिंग नहीं की गयी थी ꫰
जमशेदपुर के पूर्व डीसी विजया जाधव की योजना एवं विकास विभाग में संयुक्त सचिव के रूप में हुई पोस्टिंग











