---Advertisement---

झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत की फिर एक बार हाई कोर्ट में जमानत अर्जी, इस तारीख को सुनवाई

On: May 27, 2024 3:40 PM
---Advertisement---

रांची : कथित जमीन घोटाले में मनी लांड्रिंग एक्ट के आरोपी के तहत प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा गिरफ्तार किए गए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जेल में बंद है। उन्होंने एक बार फिर से सोमवार को झारखंड हाई कोर्ट में अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए जमानत अर्जी दाखिल की है जिस पर झारखंड हाई कोर्ट 28 में को सुनवाई कर सकता है।

जानकारी के अनुसार हेमंत सोरेन के अधिवक्ता ने मेंशन मेमो के माध्यम से हाई कोर्ट से यह आग्रह किया, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया है। हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर हाई कोर्ट 28 मई को सुनवाई करेगा। उनकी याचिका हाई कोर्ट के जस्टिस रंगोन मुखोपाध्याय की कोर्ट में सूचीबद्ध हुई है।

बता दें कि झारखंड हाई कोर्ट में बरियातू के बड़गाई अंचल की 8.86 एकड़ जमीन घोटाले के आरोपित पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को जमानत अर्जी दाखिल की। हाई कोर्ट में दाखिल जमानत अर्जी में हेमंत सोरेन ने कहा है कि उनके ऊपर जमीन कब्जे का जो आरोप लगा है वह बेबुनियाद है।हेमंत सोरेन में जमानत अर्जी में कहा है कि बड़गाई की 8.86 एकड़ जमीन भूइहरि जमीन है, जो ट्रांसफर नहीं की जा सकती। इसका मालिकाना हक उनके पास नहीं है और इस पर उनके कब्जे की बात भी गलत है। ईडी के पास इस संबंध में कोई दस्तावेज भी नहीं है। जमीन पर अवैध कब्जा पीएमएलए में शेड्यूल ऑफेंस में नहीं आता है। यह मामला प्रेडिकेट ऑफिस का भी नहीं है। प्रेडिकेट ऑफिस के लिए धन की उत्पत्ति होनी चाहिए थी, जो नहीं हुआ है।उल्लेखनीय है कि हेमंत सोरेन बड़गाईं अंचल की जमीन घोटाले के आरोप में 31 जनवरी से जेल में बंद हैं। मामले में ईडी ने जांच पूरी करते हुए 30 मार्च को हेमंत सोरेन सहित पांच के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। हेमंत सोरेन ने गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट से वापस ले ली थी। रांची की पीएमएलए कोर्ट ने पूर्व में उनकी जमानत अर्जी खारिज कर दी थी।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now