उड़ीसा:झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास ने ओडिशा के राज्यपाल पद की आज शपथ ली। उन्हें ओडिशा उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस डॉ जस्टिस विद्युत रंजन षाड़ंगी ने पद-गोपनियता की शपथ दिलाई।
रघुवर दास ने ओडिशा के 26वें राज्यपाल के रूप में शपथ ले ली।भुवनेश्वर में एक विशेष समारोह में उन्होंने शपथ ग्रहण किया.