---Advertisement---

पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता के पास है प्रतिबंधित Glock पिस्टल, उपायुक्त ने शस्त्रागार में जमा करने का दिया आदेश

On: June 23, 2025 11:40 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर: पिछली सरकार में मंत्री रहे बन्ना गुप्ता ने अपने रसूख का इस्तेमाल कर अत्याधुनिक ग्लाॅक (Glock) पिस्टल खरीदा था। उन्होने पिछली सरकार के दौरान इसका लाइसेंस भी प्राप्त कर लिया था। उन्होंने पिस्टल का लाइसेंस भी प्राप्त कर लिया था। इस बार विधानसभा चुनाव में हारने और सरकार से बाहर हो जाने के बाद राजनीति में कमजोर पड़े बन्ना गुप्ता से सरकार ने ग्लाॅक पिस्टल को वापस मांग लिया है। इस संबंध में जमशेदपुर के डीसी कर्ण सत्यार्थी की ओर से जिले के एसएसपी को पत्र जारी कर बन्ना गुप्ता से ग्लाॅक पिस्टल लेकर राज्यकीय शास्त्रागार में जमा करने को कहा गया है। उपायुक्त के पत्र के अनुसार सरकार के अवर सचिव, गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के 6 मार्च 2025 को जारी एक पत्र के आलोक में पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर जिला अतंर्गत ग्लाॅक पिस्टल धारण करने वाले लोगों की सूची में इस जिला से संबंधित एकमात्र अनुज्ञप्तिधारक कदमा निवासी ब्रजेश गुप्ता उर्फ बन्ना गुप्ता के नाम पर शस्त्र अंकित है।

जमशेदपुर पश्चिम से विधायक और राज्य सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहने के दौरान 2022-23 में उन्होंने पश्चिम बंगाल के कोलकाता से अत्याधुनिक ग्लाॅक पिस्टल खरीदी थी। ग्लाॅक वर्तमान समय में सबसे आधुनिक पिस्टल में से एक है। इसका बाजार मूल्य लगभग 18 लाख रुपये है। 0.42 बोर की इस पिस्टल को सामान्य नागरिक अपने पास नहीं रख सकते हैं। झारखंड में गिने-चुने लोगों को ही इसका लाइसेंस दिया गया है। सामान्य नागरिकों को केवल 0.32 बोर की पिस्तौल रखने के लिए लाइसेंस निर्गत होता है।

इस मामले पर बन्ना गुप्ता ने कहा कि मुझे इस संबंध में न तो कोई सूचना है और न ही जिला प्रशासन ने नोटिस भेजा है। जिला प्रशासन की ओर से नोटिस भेजे जाने के बाद नियमानुसार जवाब देंगे। फिलहाल मैं संगठन को लेकर मध्य प्रदेश में काम कर रहा हूं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now