---Advertisement---

गढ़वा: कंचन साहू को उप जिलापाल बनाए जाने पर पूर्व मंत्री ने किया सम्मानित

On: May 7, 2025 12:34 PM
---Advertisement---

गढ़वा: सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले कंचन कुमार साहू को लायंस इंटरनेशनल जिला 322ए के द्वितीय उप जिलापाल चुने जाने पर उनके गढ़वा पर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के आवास पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह ने न केवल एक नई जिम्मेदारी का स्वागत किया, बल्कि सामाजिक समर्पण की भावना को भी नमन किया।


कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे, जिनमें झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के प्रतिनिधियों के साथ-साथ समाज के विभिन्न वर्गों के गणमान्यजन भी शामिल थे। सभी ने एक स्वर में कंचन साहू को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने कंचन साहू के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उनका चयन निश्चित ही समाज के लिए प्रेरणादायक है।

समारोह की खास बात यह रही कि इसमें लायंस क्लब से जुड़े विभिन्न पदाधिकारियों को भी उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। लायन नंदलाल प्रसाद, लायन विशाल (अध्यक्ष), लायन डॉ. अशोक सोनी (अध्यक्ष – लायन सिटी), लायन नीरज कुमार (सचिव – लायन ग्रीन लायंस), लायन डॉ. असारी (अध्यक्ष – लायन ऑसम) को मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।


इस मौके पर पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और कंचन कुमार साहू को उनके नवनिर्वाचित पद की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सामाजिक कार्यों में उनकी सक्रिय भूमिका युवाओं के लिए एक प्रेरणा है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि कंचन साहू अपने नए दायित्व में पूरी ईमानदारी और लगन से कार्य करेंगे।

इस कार्यक्रम में लायन 322ए के कोषाध्यक्ष अनिल सोनी, लायन्स ग्रीन के चेयरमैन अमित कश्यप, पूर्व अध्यक्ष रवि अग्रवाल, इन्द्रजीत सिंह उर्फ डिम्पल, दया शंकर गुप्ता और अशोक सोनी समेत कई सम्मानित लोग मौजूद रहे। इन सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

सम्मान समारोह का वातावरण बेहद आत्मीय और प्रेरणास्पद था। सभी उपस्थित लोगों ने इस आयोजन को समाज में सकारात्मक ऊर्जा का वाहक बताया और आशा जताई कि लायंस क्लब जैसी संस्थाएं समाज के उत्थान में इसी तरह योगदान देती रहेंगी।

कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन परेश तिवारी ने किया, जिसमें सभी अतिथियों और आयोजकों का आभार प्रकट किया गया। यह समारोह न केवल एक सम्मान का अवसर था, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति सजगता और सहयोग की मिसाल भी बन गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now