झारखंड वार्ता न्यूज
गढ़वा :- झारखंड के गढ़वा जिले के गोदरमाना में पटाखा दुकान अग्निकांड की भयावह घटना में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी, जिसमें दो मासूम सगे भाई भी शामिल थे। इस हृदयविदारक घटना के बाद झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर रविवार को पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे।
श्री ठाकुर ने परिजनों को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान की और कहा कि सरकार से भी उचित मुआवजे के लिए वे हरसंभव प्रयास करेंगे।

पूर्व मंत्री सबसे पहले बुढ़ापरास के बरवाही निवासी मृतक सुशीला केरकेट्टा और गोदरमाना के बंटी केशरी के घर पहुंचे। वहाँ का माहौल बेहद गमगीन था। जैसे ही श्री ठाकुर ने परिजनों को ढांढस बंधाया, परिजन फफक-फफक कर रो पड़े।
उन्होंने पीड़ित परिवारों से कहा, “यह क्षति अपूरणीय है, लेकिन हम हर कदम पर आपके साथ हैं। आपकी बेटियों की शिक्षा से लेकर हर ज़रूरी मदद का ध्यान रखा जाएगा।” उन्होंने मृतक कुश कुमार के परिजनों को एक सप्ताह के भीतर चार लाख रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया।
इस दौरान उन्होंने मृतक की मासूम बच्चियों को गोद में लेकर सांत्वना दी और उनके भविष्य की शिक्षा में हरसंभव सहायता करने का वचन दिया।
