---Advertisement---

पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने ली अनाथ बालक की पढ़ाई की पूरी जिम्मेवारी, किया आर्थिक सहयोग

On: April 7, 2025 1:56 PM
---Advertisement---

गढ़वा: शहर के इंदिरा गांधी रोड निवासी 12 वर्षीय अनाथ बालक अतिराज केशरी का भविष्य अब अंधकारमय नहीं होगा। उसके अंधकारमय प्रतीत हो रहे भविष्य में झारखंड सरकार पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने नई रौशनी भर दी है। रामनवमी के मौके परश्री ठाकुर ने अतिराज को आर्थिक सहयोग प्रदान करते हुए उसकी पढ़ाई की जिम्मेवारी ले ली है। स्व. राजेश प्रसाद केशरी व स्व. जूली केशरी के पुत्र अतिराज के पूरी पढ़ाई का सारा खर्च पूर्व मंत्री श्री ठाकुर वहन करेंगे। रामनवमी के मौके पर मझिआंव मोड़ झंडा चौक पर महावीर मंडल के मंच पर श्री ठाकुर ने यह घोषणा की।

महावीर मंडल के संरक्षक रहे राजेश प्रसाद केशरी के पुत्र अतिराज को रामनवमी के मौके पर मंच से सम्मानित करने के लिए  बुलाया गया था। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री श्री ठाकुर को उसे सम्मानित करने के दौरान अतिराज के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उसके माता पिता के नहीं होने की जानकारी मिलते ही श्री ठाकुर काफी व्यथित हो गए। उनकी आंखें नम हो गई। उन्होंने बालक को गले से लगा लिया। तत्काल श्री ठाकुर ने अतिराज को आर्थिक सहयोग प्रदान करते हुए उसके पूरी पढ़ाई-लिखाई का खर्च स्वयं वहन करने की मंच से घोषणा की। उन्होंने कहा कि वे अतिराज के पढ़ाई आदि का खर्च स्वयं पूरा करेंगे। अतिराज ने नम आंखों से कहा कि कौन कहता है कि भगवान नहीं होते। आज रामनवमी पर मुझे साक्षात भगवान से मुलाकात हुई है। मौके पर मौजूद सभी लोगों ने पूर्व मंत्री श्री ठाकुर को दिल से धन्यवाद देते हुए उनके इस कार्य की सराहना की।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now