Ranchi: पूर्व मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने एक बार फिर कांग्रेस का दामन थाम लिया है। राधाकृष्ण किशोर को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, कांग्रेस विधायक दल के नेता रामेश्वर उरांव, मंत्री बन्ना गुप्ता ने कांग्रेस की सदस्यता दिलाई।
राधा कृष्ण किशोर के कांग्रेस में शामिल होते ही ये बात स्पष्ट हो गई है कि वो छतरपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हो सकते है। पहली बार छतरपुर विधानसभा सीट से उन्होंने कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा था। 2019 के चुनाव में छतरपुर की सीट गठबंधन के तहत आरजेडी के पास थी और इस सीट से विजय राम को उम्मीदवार बनाया था। राधा कृष्ण किशोर 2019 के चुनाव में आजसू पार्टी के उम्मीदवार के रूप में उतरे थे और नंबर तीन पर रहे है। बीजेपी की पुष्पा देवी की इस सीट पर जीत हुई थी।