---Advertisement---

पूर्व मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने थामा कांग्रेस का दामन, छतरपुर सीट से लड़ सकते हैं चुनाव

On: October 22, 2024 4:19 PM
---Advertisement---

Ranchi: पूर्व मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने एक बार फिर कांग्रेस का दामन थाम लिया है। राधाकृष्ण किशोर को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, कांग्रेस विधायक दल के नेता रामेश्वर उरांव, मंत्री बन्ना गुप्ता ने कांग्रेस की सदस्यता दिलाई।

राधा कृष्ण किशोर के कांग्रेस में शामिल होते ही ये बात स्पष्ट हो गई है कि वो छतरपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हो सकते है। पहली बार छतरपुर विधानसभा सीट से उन्होंने कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा था। 2019 के चुनाव में छतरपुर की सीट गठबंधन के तहत आरजेडी के पास थी और इस सीट से विजय राम को उम्मीदवार बनाया था। राधा कृष्ण किशोर 2019 के चुनाव में आजसू पार्टी के उम्मीदवार के रूप में उतरे थे और नंबर तीन पर रहे है। बीजेपी की पुष्पा देवी की इस सीट पर जीत हुई थी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now