ख़बर को शेयर करें।

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) :— केतार थाना क्षेत्र के चेचरिया ग्राम निवासी सह समाजसेवी बसंत जायसवाल के दुर्घटना में आकस्मिक निधन पर पूर्व मंत्री सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य रामचन्द्र केशरी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। दुर्घटना के बाद इलाज के दौरान रास्ते में हुई मौत की सूचना मिलने के बाद वे स्व0 जायसवाल के चेचरिया स्थित आवास पर पहुंचकर परिजनों को ढाढ़स बंधाया तथा ईश्वर से अपने श्री चरणों में स्थान देने की प्रार्थना किया। पूर्व मंत्री ने स्व जायसवाल के दाह संस्कार में भी शामिल हुए। दाह संस्कार के बाद आयोजित शोक सभा मे उन्होंने कहा कि बसंत जायसवाल के मौत से मैं काफी मर्माहत हूँ। यह मेरी व्यक्तिगत क्षति है। इस कमी को भरना काफी मुश्किल है। ये मेरे अभिन्न साथी थे। ये अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं। ज्ञात हो कि स्व बसंत जायसवाल सोमवार की शाम में बलीगढ़ गांव स्थित मोटंगवा मोड़ के समीप इंडियन पब्लिक स्कूल बेलाबार के पास स्कूली बस के धक्के से मौत हो गई थी। शोकसभा में उपस्थित लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना किया। शोकसभा में मथुरा राम,सीताराम जायसवाल, कमलेश बिहारी,जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष रवि प्रकाश बबलू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।