ख़बर को शेयर करें।

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– भाकपा माले के ईमानदार छवि व गरीबों के हक और न्याय के लिए लगातार लड़ाई लड़ने के साथ एक ही पार्टी में सक्रिय रहने वाले कद्दावर नेता किशोर कुमार उर्फ पॉल फ्रांसिस के निधन की खबर मिलते ही उनके जंगीपुर पेट्रोल पंप स्थित उनके आवास पर विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं का तांता लग गया। सोमवार की शाम में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी एवं गढ़वा के युवा समाजसेवी सह अंबालाल पेट्रोल पंप के संचालक अनु बाबू ने उनके आवास पर पहुंचे। वहां उन्होंने किशोर कुमार के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने किशोर कुमार के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिवारो को ढांढ़स बंधाया।

इस मौके पर पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी कहा कि किशोर कुमार के साथ मेरा पुराना लगाव रहा है। उनकी आत्मा को भगवान शांति प्रदान करें और ईश्वर अपने श्री चरण कमलों में विश्राम मिले। परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति मिलें। पूर्व मंत्री ने कहा कि 1993 में किशोर कुमार हमारे साथ कई बार गरीबों के हक व न्याय के लिए आंदोलन की लड़ाई लड़े। कई बार उन्हें जेल भी जाना पड़ा लेकिन वह अपने सिद्धांतों पीछे नहीं हटे। वह अपने पार्टी में एक कद्दावर नेता थे। वास्तविक में उनके जैसा बुलंद वक्ता के साथ ईमानदार छवि और सम्मान व्यवहार करने वाले नेता नहीं मिलेंगे। सबसे बड़ी बात तो यह है कि राजनीतिक में कदम रखने के साथ अंतिम सांस तक एक ही पार्टी में कार्य करते रहे।

मौके पर राज कुमार रजक, किशोर कुमार के पुत्र प्रकाश कुमार, पुत्रबधू सुनीता मिंज,देव कृति टोप्पो,(बड़ी बहू), अमोद कुमार, चंद्रकतु कश्यप, मनीष राज, दीपिका कुमारी, संगीता तिवारी, हनी उजाला, हर्ष राज, आर्यन कुमार, जिया जानवी सहित कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *