पूर्व मंत्री रामचंद्र केशरी ने उपायुक्त को आवेदन देकर सगमा बीडिओ सत्यम कुमार पर कार्रवाई की मांग
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) :– पूर्व मंत्री सह भाजपा प्रदेश कार्यसिमिति सदस्य रामचंद्र केशरी ने जिले के उपायुक्त को आवेदन देकर सगमा बीडीओ सह धुरकी प्रखंड के रहे प्रभारी बीडीओ सत्यम कुमार द्वारा अनुसूचित जनजाति के गुप्ता गौड़ के साथ मारपीट एवं अमानवीय व्यवहार करने को लेकर बीडीओ पर कार्रवाई करने की मांग किया है.
उन्होंने कहा है कि नगर ऊंटरी के तत्कालीन बीडीओ अमित कुमार द्वारा सोलर लाइट में किया गया गड़बड़ी से संबंधित रांची से कार्रवाई किया गया. उपायुक्त को दिये आवेदन में उन्होंने कहा है कि इस मामले में आपसे कार्रवाई की अपेक्षा है.
- Advertisement -