---Advertisement---

पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर और बंधु तिर्की ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की मुलाकात

On: December 22, 2024 5:06 PM
---Advertisement---

रांची: पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर और बंधू तिर्की ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से रविवार को मुलाकात की. मुख्यमंत्री आवास में हुए इस शिष्टाचार मुलाक़ात की। ये तस्वीर मिथिलेश ठाकुर और बंधू तिर्की ने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर साझा किया।

बंधू तिर्की ने तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि “नयी सरकार, नया उमंग, नवीन उत्साह, नये सपने, बुलंद इरादे, नूतन वर्ष के आने की आहट और इन सबके बीच ख़ुशी से सराबोर हमारा-आपका क्रिसमस का त्यौहार. इससे अच्छा अवसर भला क्या हो सकता है माननीय मुख्यमंत्री श्रीमान हेमंत सोरेन जी से मिलकर उन्हें शुभकामनायें देने का। आज माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलकर उन्हें सांकेतिक रूप से अपने संविधान की प्रति भेंट की।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें