ख़बर को शेयर करें।

रांची: पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर और बंधू तिर्की ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से रविवार को मुलाकात की. मुख्यमंत्री आवास में हुए इस शिष्टाचार मुलाक़ात की। ये तस्वीर मिथिलेश ठाकुर और बंधू तिर्की ने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर साझा किया।

बंधू तिर्की ने तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि “नयी सरकार, नया उमंग, नवीन उत्साह, नये सपने, बुलंद इरादे, नूतन वर्ष के आने की आहट और इन सबके बीच ख़ुशी से सराबोर हमारा-आपका क्रिसमस का त्यौहार. इससे अच्छा अवसर भला क्या हो सकता है माननीय मुख्यमंत्री श्रीमान हेमंत सोरेन जी से मिलकर उन्हें शुभकामनायें देने का। आज माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलकर उन्हें सांकेतिक रूप से अपने संविधान की प्रति भेंट की।