रांची:- बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में पांच माह बीताने के बाद बाहर आते ही पूर्व विधायक अमित महतो का सैकड़ों समर्थकों ने स्वागत किया है। पूर्व विधायक अमित महतो ने जेल से निकलते ही पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान पूर्व विधायक ने कहा कि झामुमो में वापसी अब संभव नहीं है। झामुमो को अब चुनाव के समय पता चलेगा कि कौन क्या है। सांसद हो या फिर विधायक खतियानी के बारे में सोचने वालों का मेरा समर्थन रहेगा। चुनाव से पूर्व पत्रकारों के समक्ष खुलासा करूंगा कि किसके समर्थन में चुनाव लड़ना है।