---Advertisement---

पूर्व विधायकों को हजम नहीं हो रहा गढ़वा में मंत्री मिथिलेश का विकास : नितेश सिंह

On: August 6, 2024 8:22 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता

गढ़वा:- हेमंत सरकार व पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री सह गढ़वा विधायक मिथिलेश ठाकुर के प्रयास से पांच वर्षों में किये गये विकास कार्य इसी क्षेत्र के दो पूर्व विधायकों को हजम नहीं हो पा रहा है. उन्हें यह समझ नहीं आ रहा है कि वे चुनाव के समय विकास के मुद्दे पर जनता को कैसे दिग्भ्रमित करें. उक्त बातें गढ़वा जिला के 20 सूत्री उपाध्यक्ष नितेश सिंह ने रमकंडा के हरहे में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही. वह मंगलवार को रमकंडा के हरहे, उदयपुर व रंका के मानपुर पंचायत भवन में आयोजित झारखंड मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इन दिनों ठीक चुनाव से पहले पूर्व विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी व गिरिनाथ सिंह अपने कार्यकाल में किये गये विकास कार्यों को छोड़कर जनता को दिग्भर्मित करने में जुटे हैं. जब ये दोनों क्षेत्र में पहुंचें, तो लोगों को उनके कार्यकाल में किये गये विकास कार्यों के बारे जरूर पूछना चाहिए. श्री सिंह ने कहा कि जब तक राज्य में झामुमो की सरकार रहेगी, तब तक राज्य की महिलाओं के खाते में प्रतिमाह एक हजार की आर्थिक सहायता मिलती रहेगी. वहीं लोगों को अब 200 यूनिट तक के लिए बिजली बिल भरने की जरूरत नहीं है.

मौके पर हरहे पंचायत के मुखिया श्रवण प्रसाद कमलापुरी, बीडीसी पति लालमोहन पासवान, उपमुखिया राधिका देवी, सुरेंद्र राम, दिनेश यादव, उमेश सिंह, अजय सिंह, बीडीसी नसीम इमाम, उपमुखिया बबिता देवी, युगल प्रसाद व अली राजा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें