---Advertisement---

जमीन विवाद मामले में पूर्व सांसद फुरकान अंसारी और मंत्री डॉ. इरफान अंसारी बरी

On: September 11, 2025 7:03 PM
---Advertisement---

दुमका: दुमका कोर्ट ने आज केस नंबर 110/2022 से जुड़ा जमीन विवाद का ऐतिहासिक फैसला सुनाया। अदालत ने साक्ष्य के अभाव में पूर्व सांसद फुरकान अंसारी और झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को बाइज्ज़त बरी कर दिया।

इस निर्णय के बाद पूरे इलाके में खुशी की लहर दौड़ गई और समर्थकों ने मिठाइयाँ बाँटकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा: “हमें न्यायालय पर पूरा भरोसा था। मैं कोर्ट का दिल से धन्यवाद करता हूँ। मेरे पिताजी, जिन्होंने झारखंड अलग राज्य के लिए बड़ी कुर्बानी दी, उन्हें भी इस केस में घसीटने का काम किया गया। लेकिन आज सच सामने आ गया और कोर्ट ने हमें बाइज्ज़त बरी कर दिया।”

उन्होंने आगे कहा: “2022 से मुझे बार-बार इस केस में दुमका आना पड़ रहा था। आज न्यायालय ने स्पष्ट कर दिया कि यह मामला निराधार था। यह न्याय और सत्य की जीत है।”

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now