पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह,पी वी नरसिम्हा राव वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न,देखें नेताओं ने क्या कहा
एजेंसी :केन्द्र सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह और पीवी नरसिंहा राव को सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ देने का एलान किया है। वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को भी भारत रत्न देने का एलान किया गया है। इधर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिलने पर अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेताओं और लोगों ने प्रतिक्रियाएं दी हैं। इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री पी ०वी०नरसिम्हा राव को भी भारत रत्न दिए जाने पर बधाई दी गई है और भारत रत्न मिलने वाले लोगों को किसने क्या कहा देखें
रालोद प्रमुख चौधरी जयंत सिंह ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि दिल जीत लिया है। वहीं, पिछले कई दिनों से जयंत के भाजपा में जाने की बात जोर-शोर से चल रही है। इसी को देखते हुए पहले ही लग रहा था कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत नत्न देने का एलान हो सकता है।
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न की घोषणा के बाद मुजफ्फरनगर जिले में खुशी का माहौल है। चौधरी चरण सिंह ने साल 1971 का चुनाव मुजफ्फरनगर सीट से लड़ा था। यही उनका पहला लोकसभा चुनाव था। मुजफ्फरनगर से उनका गहरा नाता रहा। प्रदेश के मुख्यमंत्री रहने के दौरान यहां लगातार आते-जाते रहे।
समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव ने कहा कि उन सब को बधाई और धन्यवाद जिनका परिणाम आज दिखाई दे रहा है।देश के पूर्व प्रधानमंत्री, किसान नेता, उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी किसानों की खुशहाली के लिए लगा दी।
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की घोषणा पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “बहुत बधाई और चौधरी चरण सिंह के लिए भारत रत्न की मांग समाजवादी पार्टी ने थी।जितने भी लोगों को भारत रत्न मिला है। मैं उनको बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं.” RLD प्रमुख जयंत चौधरी से बात होने के सवाल पर उन्होंने कहा, “इधर बात नहीं हुई है।जो बातें होनी हैं वे सब अखबारों में छप रही है।”
दूसरी ओर चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा है. यह सम्मान देश के लिए उनके अतुलनीय योगदान को समर्पित है. उन्होंने किसानों के अधिकार और उनके कल्याण के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था.’ दूसरी ओर इस एलान के बाद चौधरी चरण सिंह के बेटे और आरएलडी प्रमुख प्रमुख जयंत चौधरी ने लिखा, ‘दिल जीत लिया.’
वहीं ओम प्रकाश राजभर ने कहा, ‘किसानों के मसीहा और देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व० चौधरी चरण सिंह जी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किये जाने की घोषणा पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भारत सरकार का हृदयपूर्वक आभार एवं धन्यवाद. चौधरी चरण सिंह जी का सम्पूर्ण जीवन किसानों के कल्याण और उत्थान के लिए समर्पित रहा, उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाना देश के कोटि-कोटि अन्नदाता किसानों का भी सम्मान है।’
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, ‘मैं इस फैसले का स्वागत करती हूं।’
पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव गारू को भारत रत्न से सम्मानित करने पर रक्षा राजनाथ सिंह ने कहा, ‘हम बराबर दलगत राजनीति से ऊपर उठकर ही इस प्रकार के फैसले लेते हैं।’
कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला कहते हैं, ‘यह अच्छी बात है कि देश में सबसे बड़ा आर्थिक सुधार लाने वाले पीवी नरसिम्हा राव को भारत रत्न से सम्मानित किया जाना है। लेकिन यह दुखद है कि उस टीम में मनमोहन सिंह भी थे, जिनके कार्यकाल में वे (भाजपा) श्वेत पत्र लेकर आए। हम पीवी नरसिम्हा राव, चौधरी चरण सिंह और एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न दिए जाने का स्वागत करते हैं।’
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, ‘मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं। चौधरी चरण सिंह एक प्रमुख किसान नेता थे। देश और खासकर यूपी का हर किसान इस फैसले से खुश है। मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं। पीवी नरसिम्हा राव को भी भारत रत्न से सम्मानित किया गया है।’
तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा, ‘धरती के पुत्र नरसिम्हा राव को भारत रत्न देना तेलंगाना के लोगों का सम्मान है।’ केसीआर ने बीआरएस की मांग का सम्मान करते हुए पी वी नरसिंह राव को भारत रत्न से सम्मानित करने के लिए केंद्र को धन्यवाद दिया।
तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क ने कहा, ‘मैं महसूस करता हूं कि महान राजनेता और बहुभाषाविद् नरसिम्हा राव को भारत रत्न मिलना कांग्रेस और तेलंगाना के लिए गर्व की बात है। केंद्र का धन्यवाद जिसने लंबे समय बाद हमारे प्रयास और लड़ाई को मान्यता दी।’
बीआरएस एमएलसी के. कविता ने कहा, ‘पीवी नरसिम्हा राव गारू तेलंगाना की धरती के सपूत हैं। हमने ऑस्ट्रेलिया जैसी जगहों पर पीवी नरसिम्हा राव गारू की प्रतिमा स्थापित की है। आज भारत रत्न दिया जा रहा है, हम बहुत खुश हैं।’
- Advertisement -