---Advertisement---

राजस्थान के पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के यहां ईडी की रेड..! बोले मैं डरूंगा नहीं..!

On: April 15, 2025 4:43 AM
---Advertisement---

राजस्थान: अशोक गहलोत सरकार में मंत्री रह चुके प्रताप सिंह खचरियावास के यहां ईडी की छापामारी चल रही है। बताया जा रहा है कि यह छापामारी आय से अधिक संपत्ति के मामले में की गई है।इधर इस छापामारी पर पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का बयान भी आ गया है उन्होंने कहा है कि मुझे या मेरे परिवार को बिना नोटिस के छापामारी हो रही है। ईडी चाहती तो मुझे नोटिस देकर पूछताछ कर सकती थी। मेरे खिलाफ कोई मामला नहीं है। ईडी अपना काम कर रही है। मैं इडी को सहयोग करूंगा।

प्राप्त जानकारी केअनुसार पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के सिविल लाइन आवास पर ED कार्रवाई जारी।

पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा ED ने मुझे और मेरे परिवार को कोई नोटिस नहीं दिया है डायरेक्ट सर्च कर रही है यह गलत है भाजपा की तानाशाही है। इस छापामारी के खिलाफ उनके समर्थक नारेबाजी कर रहेहैं।

रिपोर्ट्स केमुताबिक पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के ठिकाने पर ED की रेड, 49000 करोड़ से अधिक PACL चिटफंड से जुड़े मामले में कार्रवाई की गई है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now