---Advertisement---

रांची: भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री विवेक भवानी सिंह ने थामा कांग्रेस का दामन

On: September 26, 2024 1:35 PM
---Advertisement---

रांची: 26 सितंबर रांची झारखंड कांग्रेस भवन रांची में चौनपुर राज परिवार के सदस्य भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री श्री विवेक भवानी सिंह में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री केशव महतो कमलेश जी विधायक दल के नेता डॉ रामेश्वर उरांव की एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर जी के उपस्थिति में कांग्रेस का दामन थामा। अध्यक्ष श्री केशव महतो कमलेश ने कहा बिना शर्त संगठन में काम करने की इच्छा जताई उनके आने से संगठन में और मजबूती मिलेगी जैसा कि उन्होंने उद्गार किया की लंबी कतार है भाजपा से कांग्रेस में आने वाले नेताओं की सभी लोग भाजपा की तनाशाह रवैया से परेशान है और धीरे-धीरे कांग्रेस के मुख्य धारा में आने के लिए तत्पर हैं कांग्रेस पार्टी के विचारधारा एवं राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा से प्रभावित होकर आज पार्टी में शामिल हुए। हम इनका स्वागत करते हैं।

विधायक दल के नेता डॉ रामेश्वर उरांव जी ने कहा इनके पार्टी में आने से कांग्रेस और गठबंधन के दोनों को मजबूती मिलेगी मैं व्यक्तिगत तौर पर उनके परिवार को जानता हूं कांग्रेस पार्टी की नीति सिद्धांत और विचारधारा से प्रेरित होकर पार्टी में शामिल हो रहे हैं उनका स्वागत करता हूं।

विवेक भवानी सिंह ने कहा कि मैं 20 साल से बीजेपी पार्टी में रहा लेकिन यहां जिस तरह से मेरा अभिवादन कर मुझे अपने कांग्रेस परिवार में शामिल किया इसके लिए बहुत-बहुत मैं भावविभोर हूं। 20 वर्षो से बीजेपी हूं एकाएक मैं पार्टी छोड़ने का निर्णय नहीं लिया खासकर 2014 के बाद से और मैं अकेला ही नहीं बहुत सारे लोग हैं जो बीजेपी पार्टी में तानाशाह रवैया से परेशान है, उससे प्रभावित हैं। सभी लोग एक-एक कर के कांग्रेस पार्टी में शामिल होते चले जाएंगे। आज राहुल गांधी जिस तरह से आम आदमी की मूल समस्याओं को लगातार उठा रहे हैं। जैसे महंगाई, रोजगार, जीएसटी, किसानों की बात पूरे भारत में राहुल जी ही एक ऐसा नेता हैं जो आवाज लगातार उठा रहे हैं और बीजेपी और इंडिया के सभी घटक दल के नेता उन्हें लगातार घेरने की कोशिश करते रहते हैं और राहुल जी उतना ही मजबूती से उनका सामना करते हैं और आम आदमी की बातों को संसद से सड़क तक उनके समस्याओं को उठाने का काम करते हैं। मैंने उनसे प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का फैसला लिया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now