रांची: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने दोबारा से बीजेपी में शामिल हो गए हैं। बता दें कि उन्होंने रांची लोकसभा सीट से पार्टी से टिकट ना मिलने पर पिछले दिनों कांग्रेस पार्टी से अपना इस्तीफा दिया था और अब भाजपा में शामिल हो गए हैं।
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने प्रदेश महामंत्री सांसद आदित्य साहू, रांची प्रत्याशी संजय सेठ और पूर्व सांसद महेश पोद्दार की मौजूदगी में उनके आवास पर उन्हें पार्टी में शामिल कराया।
गत रविवार को भाजपा प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने उनके मोरहाबादी स्थित आवास पर उनसे मुलाकात भी की थी। तब से ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि उनकी घर वापसी हो सकती है।