---Advertisement---

सिल्ली के पूर्व विधायक अमित महतो झामुमो में शामिल, हेमंत सोरेन ने किया स्वागत

On: October 20, 2024 4:01 AM
---Advertisement---

रांची: सिल्ली के पूर्व विधायक अमित महतो ने झामुमो का दामन थाम लिया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उन्हें झामुमो में शामिल कराया हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने सोशल अकाउंट्स से अमित महतो के साथ फोटो को साझा किया।

उन्होंने पोस्ट कर लिखा है कि सिल्ली के पूर्व विधायक और जुझारू युवा नेता अमित महतो का झामुमो परिवार में पुनः स्वागत हैं। लड़ जाओ, भिड़ जाओ!..

बता दें कि सिल्ली विधानसभा सीट पर आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो को अमित महतो ने वर्ष 2015 में हराया था। जहां जेएमएम की टिकट से अमित महतो पहली बार विधायक बने थे। चूंकि अमित महतो ने सुदेश महतो को हराया था, जिसके वजह से अमित महतो झारखंड की राजनीति में तेज तर्रार युवा नेता के तौर पर उभरे थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें