पूर्व फौजी ने लिया था उधार,देनदार को फंसाने के लिए अपने ही घर पर करवा दिया फायर, गिरफ्तार,सीसीटीवी में कैद
जमशेदपुर : बागबेड़ा थाना क्षेत्र के लाल बिल्डिंग में पूर्व फौजी महेंद्र पांडे के घर पर की गुत्थी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद सुलझा ली है और वादी को ही धर दबोचा है। मामले का खुलासा कुछ इस प्रकार हुआ। पैसे के लेनदेन को लेकर रविवार की रात फायरिंग की घटना को हुई गोली महेंद्र पांडे के घर के अंदर दीवार पर हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ।पुलिस ने घटना की गुत्थी 24 घंटे में सुलझा दी है।इस मामले में शिकायतकर्ता महेंद्र पांडेय के पुत्र अंजनी पांडेय, छपरहिया मुहल्ला निवासी राहुल सिंह और अभिषेक पांडेय उर्फ छोटू को हिरासत में लिया है।एक हथियार और जिंदा कारतूस जब्त किया गया है।
पुलिस अंजनी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। उसकी निशानदेही पर दो पिस्टल भी बरामद की गई है, जिसके लाइसेंसी होने का दावा करने के साथ नागालैंड से खरीदने की जानकारी दी गई। पुलिस लाइसेंस की जांच कराएगी। सिटी एसपी मुकेश लुणायत ने बताया बिट्टू तिवारी के बयान पर थाने में केस दर्ज कर पूछताछ जारी है। मालूम हो कि अंजनी पांडेय ने अपने घर पर रविवार की रात फायरिंग की शिकायत बागबेड़ा थाने में की। इससे पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की, लेकिन सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर सच्चाई सामने आ गई।
पुलिस की जांच में सामने आया कि अंजनी ने बिट्टू के दादा से 50 हजार रुपये कर्ज लिया था। दादा की मौत के बाद बिट्टू ने अंजनी से कई बार बकाया रुपये मांगे। लेकिन उसने रुपये नहीं दिए। रविवार शाम बिट्टू रुपये मांगने अंजनी के घर गया था लेकिन उसकी पत्नी ने भगा दिया। इधर, पत्नी से बिट्टू के घर आने की जानकारी मिलने पर अंजनी क्रोधित हो गया। साथियों के साथ पिस्टल लेकर बिट्टू के घर जाकर हंगामा करने लगा। इससे स्थानीय निवासी पकड़कर मारपीट करने लगे। किसी तरह अंजनी वहां से भागकर घर पहुंचा। इसके बाद बिट्टू को फंसाने की नीयत से खुद अपने घर पर हवाई फायरिंग की और पिस्टल भाई को दे दिया। एक पिस्टल पुलिस ने उसके पड़ोसी के घर से बरामद किया है।
फायरिंग कर दूसरे को फंसाने का प्रयास और पुलिस को गलत सूचना देकर गुमराह करने का केस अलग से अंजनी के खिलाफ दर्ज होगा। पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि हथियार चोरी करने के आरोप में अंजनी को आर्मी से बर्खास्त किया गया था। इसके बाद कई अवैध धंघे में उसका नाम आया है। फिलहाल फायरिंग दहशत व अफवाह फैलाने के आरोप में उसे जेल भेजने की तैयारी है।
- Advertisement -