जमशेदपुर: करनडीह स्थित एतिहासिक आदिवासी भवन परिसर मे रविवार को शौचालय निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।

इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य श्रीमती पूर्णिमा मलिक के प्रतिनिधि मानिक मलिक जी एंव ग्राम प्रधान सालखो सोरेन ,मोनिका हेम्ब्रम, ने नारियल फोड़कर शिलान्यास किया गया।

मौके पर मानिक मलिक ने कहा यह भवन काफी पुराना है भवन मे समाज का बैठक एंव विभिन्न प्रकार का समरोह का आयोजन होता है शौचालय नही होने के कारण लोगो को कठिनाई का सामना करना पड़ता था शौचालय निर्माण होने से लोगों को सुविधा होगी।
इस कार्य के लिए आदिवासी समाज जिला परिषद सदस्य श्रीमती पूर्णिमा जी का आभार धन्यवाद जताया मुख्य रूप से कार्यक्रम मे उपस्थित हुए जुझार सोरेन, सजंय सिंह, बिलटु सरकार, राकेश दास, गोरव घोष,महेश राव, टुकडा, आदी लोग उपस्थित हुए।














