---Advertisement---

गढ़वा में होटल संचालक पर फायरिंग का खुलासा, रंगदारी मांगने वाले गैंग के चार अपराधी गिरफ्तार

On: May 24, 2025 10:45 AM
---Advertisement---

पिंटू कुमार (गढ़वा)

गढ़वा :– गढ़वा जिला मुख्यालय स्थित विराट होटल के संचालक सोनू कुमार उर्फ सन्नी पर बीते 15 मई की रात हुई फायरिंग की घटना का पुलिस ने सफलतापूर्वक उद्भेदन कर लिया है। मामले में चार आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है, जबकि एक अभियुक्त अब भी फरार है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो अवैध हथियार, एक जिंदा गोली और घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

इस बाबत पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडे ने समाहरणालय स्थित सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी दी। उन्होंने बताया कि होटल संचालक द्वारा 16 मई को गढ़वा थाना में आवेदन देकर बताया गया था कि उनके आवास पर अपराधियों ने फायरिंग की थी और ₹50,000 की रंगदारी की मांग की गई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए गढ़वा थाना कांड संख्या 230/25 के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई।

मुख्य साजिशकर्ता की गिरफ्तारी से हुआ खुलासा

एसपी के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम ने 23 मई की रात गुप्त सूचना के आधार पर घटना के मुख्य आरोपी सुशील तिवारी उर्फ छोटू तिवारी को हरिनामाड़, चैनपुर (पलामू) से एक देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि होटल संचालक से शराब को लेकर हुए विवाद के बाद उसने अपने साथियों के साथ मिलकर फायरिंग की योजना बनाई थी।

गिरफ्तारी व बरामदगी

पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए तीन अन्य आरोपियों—राजन तिवारी, बम्पी पटवा और रवि चंद्रवंशी—को भी अलग-अलग ठिकानों से गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से एक लोडेड देशी कट्टा, एक जिंदा गोली (8 MM KF अंकित), और दो मोटरसाइकिल जब्त की गईं। एक अन्य आरोपी दीपक तिवारी अब भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

गिरफ्तार अपराधियों की सूची:

1. सुशील तिवारी उर्फ छोटू तिवारी – हरिनामाड़, चैनपुर, पलामू


2. ज्ञान प्रकाश तिवारी उर्फ राजन तिवारी – दिपुवा मुहल्ला, गढ़वा


3. रितेश रंजन उर्फ बम्पी पटवा – गढ़देवी मुहल्ला, गढ़वा


4. रवि चंद्रवंशी – गढ़देवी मुहल्ला, गढ़वा

आपराधिक इतिहास उजागर

गिरफ्तार आरोपियों पर पूर्व में भी हत्या, बलात्कार, धोखाधड़ी और आर्म्स एक्ट के तहत गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है।

जनता से अपील

गढ़वा पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि उन्हें किसी भी आपराधिक गतिविधि की जानकारी मिले, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। जिले की शांति और व्यवसायियों की सुरक्षा के प्रति पुलिस पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।











Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now