ख़बर को शेयर करें।

सरायकेला: सरायकेला-खरसावां जिले में कांड्रा थाना पुलिस ने रेलवे ट्रैक पर मिले महिला के शव मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। मृतका की पहचान मनोहरपुर गांव की 60 वर्षीय मैनू मंझियाइन के रूप में हुई है। गिरफ्तार आरोपियों में सुनील मुर्मू, बाबूराम हांसदा, अजीत मुर्मू और गोविंद मुर्मू शामिल हैं। चारों आरोपी मनोहरपुर गांव के ही रहनेवाले हैं। पुलिस ने महिला का कटा हुआ सिर और हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर लिया है।

गिरफ्तार लोगों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने जलाशय में मछली पकड़ने को लेकर हुए विवाद के बाद महिला की पिटाई की थी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसके बाद आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए महिला का सिर काटकर कांड्रा-सिनी रेलवे ट्रैक पर भालूकपहाड़ी और भादवागोड़ा गांव के बीच फेंक दिया था।

एसपी मुकेश कुमार लुनायत ने बताया कि तीन जून को जिले के कांड्रा थाना क्षेत्र के भालुकपहाड़ी और भदुआगोरा गांवों के बीच रेलवे ट्रैक पर एक महिला का धड़ पड़ा मिला था। जांच के दौरान पुलिस ने स्थानीय लोगों और विभाग के तकनीकी प्रकोष्ठ से मिले साक्ष्यों के आधार पर तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया और एक अन्य को हिरासत में लिया।

एसपी के अनुसार, आरोपियों ने पुलिस को बताया कि पीड़ित मैनू मंझियाइन और उनके बीच महिलाओं के नहाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले जलाशय से मछली पकड़ने को लेकर झगड़ा हुआ था। लुनायत ने कहा कि आरोपियों ने महिला पर हमला किया और उसकी मौत हो गई। आरोपियों द्वारा दी गई सूचना के आधार पर पुलिस ने जंगल से महिला का सिर बरामद कर लिया, जबकि अपराध में प्रयुक्त कुल्हाड़ी एक पहाड़ी की चोटी से मिली।