ख़बर को शेयर करें।

रांची: मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के अंतर्गत कांके-बोड़िया रिंग रोड आर.सी.डी पथ से कांके वेटरनरी कॉलेज होते हुए सीआईपी-पतराटोली पथ, सुकुरहुटू  जी.बी पब्लिक स्कूल डीएवी पब्लिक स्कूल सुंदर नगर वाया बाजारटॉड तक पब्लिक ब्लॉक हेल्थ यूनिट अस्पताल, पीरु टोला मेंं 3 किलोमीटर पथ निर्माण में सुदृढ़ीकरण कार्य का आज विधिवत शिलान्यास किया गया।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे सिंह, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री एवं रांची के सांसद संजय सेठ, विशिष्ट अतिथि कांके प्रखंड प्रमुख सोमनाथ मुंडा, उपप्रमुख अजय बैठा एवं बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, पार्टी कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि यह सड़क परियोजना क्षेत्र के लोगों को बेहतर, टिकाऊ और सुरक्षित आवागमन की सुविधा प्रदान करेगी। इससे न केवल ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापारिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी।

कार्यक्रम के अंत में स्थानीय प्रतिनिधियों ने सरकार का आभार जताया और जनता को आश्वस्त किया कि विकास कार्यों में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी।