गढ़वा: जिले के उडसुग्गी गांव में मंगलवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसे में चार बच्चों की मौत हो गई। चारों डोभा में नहाने के उतरे थे और इसी दौरान गहरे हिस्से में जाने से उनकी मौत हो गई। घटना के बाद लोगों ने जैसे-तैसे चारों को डोभा से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने इन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतकों में लक्की कुमार (8), अक्षय कुमार (12), हरिओम चंद्रवंशी (13) और नारायण चंद्रवंशी (16) शामिल है। हरिओम और नारायण चंद्रवंशी दोनों सगे भाई थे।
