---Advertisement---

रांची: ब्राउन शुगर के साथ चार अपराधी गिरफ्तार

On: February 21, 2025 5:03 AM
---Advertisement---

रांची: सुखदेव नगर थाना की पुलिस ने ब्राउन शुगर बेचने वाले गिरोह के चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनमें यमुना नगर रोड नंबर-5 निवासी अजीत कुमार गुप्ता उर्फ हड्डा, स्वर्ण जयंती नगर निवासी अमन जायसवाल, इंद्रपुरी रोड नंबर 10 निवासी नंदन वर्मा और किशोरगंज हरमू के रोड नंबर-5 का रहने वाला हर्ष कुमार शर्मा शामिल हैं। इनके पास से पुलिस ने 7.96 ग्राम ब्राउन शुगर, तीन मोबाइल, एक स्कूटी और नगद 11 हजार रुपए बरामद किए हैं। जबकि उन्हें ब्राउन शुगर सप्लाई करने वाला सासाराम निवासी पिंटू साह फरार हो गया।

डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा को बड़े मैदान में ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री की सूचना पर कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में कार्रवाई के लिए टीम गठित की गई। टीम ने बुधवार को छापेमारी कर चारों आरोपियों को दबोच लिया। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि बिहार के सासाराम के साहुआरा में रहने वाले पिंटू कुमार से ब्राउन शुगर खरीदकर वे रांची में बेचते हैं। इसकी बिक्री हरमू, जगन्नाथपुर, हिनू और रेलवे स्टेशन इलाके में करते हैं। अजीत गुप्ता उर्फ हड्डा, अमन जायसवाल का आपराधिक इतिहास रहा है। अजीत ब्राउन शुगर बेचने के मामले में पहले भी जेल गया था।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now