ख़बर को शेयर करें।

चतरा: आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे चार अपराधी गिरफ्तार किया है। जिनमें श्याम कुमार, बिट्टू कुमार, निखिल कुमार और नवनीत कुमार शामिल हैं। इनके पास से पुलिस ने चार देशी कट्टा, छह जिंदा गोली और बाइक बरामद किया।

गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस की टीम ने हंटरगंज थाना क्षेत्र के नागर गांव के सोहाद मोड़ के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया और सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर अपराधियों ने बताया गया कि हंटरगंज डोभी रोड पर ट्रक और छोटे वाहनों को हथियार का भय दिखाकर लूटने और बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए योजना बनाकर निकले थे।