उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ चार दिवसीय महापर्व छठ संपन्न, बंशीधर सूर्य मंदिर छठ घाट पर आस्था का जनसैलाब: हर तरफ प्रशासन बहाल

ख़बर को शेयर करें।

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– लोक आस्था और सूर्योपासना का महापर्व चार दिवसीय छठ पूजा अनुमंडल मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में सोमवार को छठ व्रतियों ने अहले सुबह से ही नदियों से लेकर तालाब और पोखरों के छठ घाटों पर उदीयमान सूर्य यानी उगते हुए सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। इसी के साथ चार दिवसीय अनुष्ठान छठ महापर्व का समापन हो गया। अर्घ्य देने के बाद छठ व्रतियों ने 36 घंटे का निर्जला उपवास तोड़ा तथा घर परिवार एवं देश में अमन चैन कि शांति व सुख समृद्धि और उन्नति कि कामना भगवान भास्कर से की।

इस दौरान सभी छठ घाटों पर पारंपरिक भोजपुरी गीत के साथ पूरा माहौल छठी मईया के पूजा में रंगा हुआ था। पूजा के दौरान महिलाओं ने छोटी रे मोटी डोमिन बेटी के लामी लामी केश, सुपवा ले आइहा रे डोमिन, अर्घ के बेर,छोटी रे मोटी मालिन बेटी के लामी लामी केश,फुलवा ले आइहा रे मलिन, अर्घ के बेर लोकगीत गाया। साथ स्थानीय लोग भी भजनों को गाने के लिए खुद को रोक नहीं सके।

पिछले चार दिनों से श्री बंशीधर नगर में लोगों में इस महापर्व को लेकर खास उत्साह देखने को मिला। नहाय-खाय से शुरू हुआ यह चार दिवसीय पर्व सुबह के अ‌र्घ्य देने के साथ ही संपन्न हो गया। व्रतियों ने 36 घंटे के निर्जला व्रत के बाद पारण किया।

ऐसी मान्यता है, कि छठ पूजा करने का उद्देश्य जीवन में सूर्य देव की कृपा और छठ मैया का प्रेम आशीष पाना है। सूर्य की कृपा से आयु और आरोग्य की प्राप्ति होती है। तो वही छठ मैया के आशीष से इंसान को सुख शांति और समृद्धि की प्राप्ति होती है। यह पर्व प्रकृति से जुड़ा हुआ पर्व माना जाता है। श्री बंशीधर नगर में विश्व विख्यात बाबा बंशीधर मंदिर स्थित बाकी नदी तट पर अवस्थित अति प्राचीन सूर्य मंदिर परिसर के छठ घाट पर पिछले वर्ष की अपेक्षा बड़ी हजारों संख्या में छठ व्रतियों ने छठ महापर्व किया।

छठ घाट पर उमड़ा आस्था का जनसैलाब

सूर्य मंदिर छठ घाट पर झारखंड,बिहार,उत्तर प्रदेश,मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों के श्रद्धालु यहां आकर छठ पूजा की। रविवार को छठ व्रतियों ने डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया। इसके बाद अगले दिन सोमवार को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य प्रदान किया। छठ के दिन छठ घाट पर भक्तो में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओ की भीड़ देख रात तक मेले में घूमते हुए नजर आए। बड़ो के साथ साथ बच्चें भी देर रात के मेले का आनंद उठाते रहें।

मेला में लगे स्टॉल में बच्चे अपने मनपसंद के खिलौने, चाट, चाउमीन,बर्गर, पिज़्ज़ा आदि स्वादिष्ट व्यंजनों का जमकर लुफ्त उठाते रहें। सूर्य मंदिर छठ घाट को नव युवक क्लब चेचरिया, जय भामा शाह क्लब सब्जी बाजार,प्रभार क्लब,फ्रेंड्स रॉक ग्रुप बंशीधर समेत कई पूजा कमिटीयों ने विशेष व्यवस्था कर रखी थी। छठ घाट को आकर्षक तरीके से सजाया गया था। हर तरफ झालर, बत्ती व लाइट की रोशनी से छठ घाट जगमग रहा। व्रत धारियों के स्नान के कृत्रिम झरना लगाए गए थे।

संतान प्राप्ति के लिए करते छठ पूजा

छठ पूजा के दौरान शादीशुदा महिलाओं ने सूरज को अर्घ्य देकर संस्कारवान और स्वस्थ संतान प्राप्ति के लिए भगवान राम और सूर्यदेव से प्रार्थना की। ऐसा माना जाता कि संतान प्राप्ति के लिए छठ पर्व का बड़ा महत्व है। कहते हैं इस व्रत से संतान सुख प्राप्त होता है। ऐसी मान्यता है कि जब पांडव जुए में अपना सारा राज-पाट हार गए, तब द्रौपदी बहुत दुःखी थीं और तब श्रीकृष्ण भगवान ने उन्हें सूर्योपासना करने की सलाह दी। इसी सूर्य उपासना से उन्हें अक्षय भोजन पात्र मिला जिसमें भोजन कभी कम नहीं पड़ता था। पुराणों के अनुसार सूर्य की पहली किरण को ही सविता शक्ति अथवा छठी मईया भी कहा जाता है। सबसे पहले द्रोपदी ने छठ का व्रत किया था। तब से मान्यता है कि व्रत के सूर्योपासना करने से द्रोपदी की तरह सभी व्रती की मनोकामना पूरी होती है।

छठ पूजा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सक्रिय रहे..

छठ महापर्व को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सक्रिय दिख रहे थे। इस दौरान पूजा स्थल पर पुलिस की भी चाक-चौबंद व्यवस्था रही। पूरी रात पुलिस बल के जवानों ने छठ घाट पर तैनात रहे। वहीं थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ पूरी रात छठ घाटों पर जायजा लेते दिखे। असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर रही।

Video thumbnail
झारखंड देश का पहला राज्य जो वकीलों को देगा पेंशन
03:28
Video thumbnail
गांव के ही तालाब से व्यक्ति का मिला शव, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस
01:33
Video thumbnail
चिनिया में एक ही परिवार के चार लोगों को सांप ने काटा,तीन की मौत, एक की स्थिति गंभीर
04:41
Video thumbnail
मानगो:तीज पूजा कर लौटती सीमा से घर के पास ही 3 लाख के गहनों की ऐसी हुई लूट, सीसीटीवी में कैद
02:24
Video thumbnail
गढ़वा : जिला ओलंपिक संघ ने खेल मंत्री को किया सम्मानित
03:37
Video thumbnail
गढ़वा में अपराधियों की अब खैर नहीं! एक स्कैन पर हाजिर हो जाएगी पुलिस
02:03
Video thumbnail
पेयजल मंत्री के नाकामी के कारण झारखंड में पेयजल का कार्य निचले पायदान पर : सतेंद्रनाथ
04:22
Video thumbnail
गढ़वा के पिछड़ेपन के सबसे बड़े जिम्मेदार पूर्व के जनप्रतिनिधिगण हैं : मंत्री मिथिलेश
04:41
Video thumbnail
गरीब आदिवासी के जमीन पर विशेष समुदाय के लोगों के द्वारा जबरदस्ती बनाई जा रही कब्रिस्तान की बाउण्ड्री
03:50
Video thumbnail
एनटीपीसी में रैयतों के द्वारा बुलाए गए हड़ताल में पुलिस और रैयतों के बीच हुई झड़प
04:16
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles