---Advertisement---

साउथ प्वाइंट स्कूल, पटमदा में चार दिवसीय समर कैंप का शुभारंभ

On: May 16, 2025 1:23 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर: साउथ प्वाइंट स्कूल, पटमदा में शुक्रवार 16-05-2025 को चार दिवसीय समर कैंप का शुभारंभ किया गया। कैंप का शुभारंभ विधालय के डायरेक्टर शिवम शर्मा जी एवं प्राचार्य श्री अरुण कुमार सिंह जी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।

इस अवसर पर डायरेक्टर शिवम शर्मा जी ने समर कैंप की सराहना करते हुए कहा  कि इससे बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। साथ ही बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को  सामने आने का अवसर प्रदान करती है। विधालय के प्राचार्य जी ने कहा कि  इस तरह की गतिविधियों से बच्चों का स्कूल आने में मन भी लगता है और वे शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियो को भी सिखते हैं। इस चार दिवसीय समर कैंप में प्रत्येक दिन के लिए अलग-अलग गतिविधियां रखी गई है। जिसमें पहले दिन  स्पोर्ट्स के द्वारा फुटबॉल, वॉलीबॉल , कराटे, ताइक्वांडो गतिविधियां शामिल है। अन्य दिनों में भी म्यूजिक , डांस , आर्ट एंड क्राफ्ट, पेंटिंग गतिविधियां शामिल है।

इसके लिए बच्चों का रजिस्ट्रेशन कर लिया गया था। उन्होंने यह भी बताया कि विद्यालय में कई वर्षों से निरंतर समर कैंप आयोजित किया जाता रहा है। इस वर्ष भी इसके आयोजन को लेकर बच्चों में काफी उत्साह है।

स्पोर्ट्स का संचालन विद्यालय के खेल प्रशिक्षक संतोष तिवारी के द्वारा किया गया। शिविर को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं का भी योगदान रहा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

जिला कांग्रेस का संगठन सृजन बैठक एवं डॉ. मनमोहन सिंह की जयंती पर कार्यक्रम संपन्न

सालगाझड़ी: फ्लाई एस पॉन्ड के पास बिरसा मुंडा की प्रतिमा बोर्ड बैनर असामाजिक तत्वों ने तोड़ा,आदिवासी सुरक्षा परिषद की कार्रवाई की मांग

जादूगोड़ा हाता मुख्य मार्ग कालिकापुर काली मंदिर के पास सड़क दुर्घटना, दो की मौत

पूर्वी सिंहभूम में आसमानी बिजली बनी मौत का कारण, बोड़ाम में दो की मौत

शिल्पा राव को बेस्ट प्लेबैक सिंगर का सम्मान जमशेदपुर व झारखंड के लिए गर्व का क्षण: सुधीर कुमार पप्पू

जमशेदपुर के मुख्य सड़को पर जाम और यातायात सुचारू करने के लिए जिला कांग्रेस ने ट्रैफिक डीएसपी को मांग पत्र सौंपा