महुआडांड़ संवाददाता रामप्रवेश गुप्ता
रांची से नेतरहाट घूमने के लिए एक कार से चार लोग सवार होकर गुरुवार देर रात करीब तीन बजे के आस-पास निकले थे ꫰ जिनका कार शुक्रवार के अहले सुबह कुड़ू थाना क्षेत्र के चीरी पतरा के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई ꫰ इस दुर्घटना में कार पलट गई, हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई ꫰ वहीं, कार सवार अन्य तीन लोग घायल हो गए हैं ꫰वहीं, गंभीर रूप से घायल कार चालक को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है ꫰ घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है ꫰
पलटुन दास नामक युवक की मौके पर हुई मौत
नेतरहाट जाने के क्रम में जिस कार का दुर्घटना हुआ, उस कार में चार लोग सवार थे. जिसमें पश्चिम बंगाल के पलटुन दास, सत्यजीत पात्रा, सदन सरकार और राहुल चक्रवर्ती थे ꫰ सभी लोग गुरुवार देर रात रांची से नेटरहाट जाने के लिए निकले थे उसी दौरान कार अनियंत्रित हुई और पेड़ से टकरा गई ꫰ इस हादसे कार सवार पलटुन दास की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोग कार में दब गए ꫰
जांच में जुटी पुलिस