---Advertisement---

रांची से नेतरहाट के लिए आधी रात निकले थे चार दोस्त, कार पलटने से एक की मौत

On: September 22, 2023 3:20 PM
---Advertisement---

महुआडांड़ संवाददाता रामप्रवेश गुप्ता

रांची से नेतरहाट घूमने के लिए एक कार से चार लोग सवार होकर गुरुवार देर रात करीब तीन बजे के आस-पास निकले थे ꫰ जिनका कार शुक्रवार के अहले सुबह कुड़ू थाना क्षेत्र के चीरी पतरा के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई ꫰ इस दुर्घटना में कार पलट गई, हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई ꫰ वहीं, कार सवार अन्य तीन लोग घायल हो गए हैं ꫰वहीं, गंभीर रूप से घायल कार चालक को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है ꫰ घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है ꫰

पलटुन दास नामक युवक की मौके पर हुई मौत

नेतरहाट जाने के क्रम में जिस कार का दुर्घटना हुआ, उस कार में चार लोग सवार थे. जिसमें पश्चिम बंगाल के पलटुन दास, सत्यजीत पात्रा, सदन सरकार और राहुल चक्रवर्ती थे ꫰ सभी लोग गुरुवार देर रात रांची से नेटरहाट जाने के लिए निकले थे उसी दौरान कार अनियंत्रित हुई और पेड़ से टकरा गई ꫰ इस हादसे कार सवार पलटुन दास की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोग कार में दब गए ꫰

जांच में जुटी पुलिस

कार हादसे की खबर ग्रामीणों ने कुड़ू पुलिस को दी. घटना की खबर मिलते ही कुड़ू पुलिस घटनास्थल पहुंची और ग्रामीणों की मदद से कार सवार चारों को बाहर निकाला ꫰ जिसके आनन-फानन में सभी को सदर अस्पताल लोहरदगा इलाज के लिए भेजा गया ꫰ जहां डॉक्टरों ने पलटुन दास को मृत घोषित कर दिया ꫰ वहीं, कार चालक सदन सरकार को प्राथमिक इलाज के बाद रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया ꫰

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now