---Advertisement---

हजारीबाग:कटकमसांडी में एक ही परिवार की चार लड़कियां तालाब में डूबी,पसरा मातम

On: October 28, 2025 8:29 PM
---Advertisement---

हजारीबाग: कटकमसांडी थाना क्षेत्र के झरदाग गांव से एक दिल दहलाने वाली खबर आ रही है जहां मंगलवार की दोपहर एक ही परिवार की चार लड़कियों की तालाब में डूब कर मौत की खबर से पूरे इलाके में मातम फैल गया है।

बताया जा रहा है कि छठ पूजा संपन्न होने के बाद ये बच्चियां कपड़ा धोने के लिए तालाब गई थीं।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कपड़ा धोते समय एक बच्ची तालाब के गहरे पानी में चली गई। उसे बचाने के प्रयास में एक-एक कर बाकी तीनों बच्चियां भी तालाब में उतर गईं और चारों डूब गईं। जब तक आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तब तक सभी की मौत हो चुकी थी।

मृतकों में‌ रिंकी कुमारी (16 वर्ष) पिता मुकेश कुमार रिया कुमारी (14 वर्ष) पिता मुकेश कुमार 3. साक्षी कुमारी (16 वर्ष) पिता प्रेमचंद प्रसाद पूजा कुमारी (20 वर्ष) पिता राजू साव, बड़कागांव सिकरी निवासी (जो नानी घर आई हुई थी)

इस हृदयविदारक हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छा गया। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि चारों बच्चियां बेहद होनहार और मिलनसार थीं। एक ही परिवार से चार बेटियों के यूं चले जाने से पूरा इलाका शोक में डूब गया है।

घटना की सूचना मिलते ही कटकमसांडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को तालाब से बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। स्थानीय प्रशासन ने घटना को अत्यंत दुखद बताते हुए पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now