अभय मांझी
लातेहार: जिले के मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत मनिका के चोर लुटवा बर के पास एक टेम्पो को पीछे से दूसरे टेम्पो ने टक्कर मार दी। जिसमे आगे वाले टेम्पो के यात्री घायल हो गए। घायलों में आनंद कुमार, मुकेश प्रसाद, अभिषेक कुमार तीनों सतबरवा निवासी और एक शारदा कुमारी नामुदाग जो मॉडल स्कूल की छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। सभी घायलों का डाॅ० क्षितिज कुजूर के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। घायलों में आनंद कुमार, मुकेश प्रसाद और शारदा कुमारी की गंभीर स्थिति को देखते हुए , लातेहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
