सिल्ली: रांची पुरूलिया मार्ग पर झारखंड होटल बड़ा मुरी के समीप
साइकिल व मोटरसाइकिल की टक्कर से चार गंभीर रूप से घायल हो गए । जिसमे दो घायल को बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेज दिया गया । जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह 7 बजे कोटशिला बेलाडीह निवासी विकाश कुमार एवं कानतो कुमार अपने मोटरसाइकिल से बिजनेस के सिलसिले में सिल्ली आ रहे थे।इसी क्रम में बड़ामुरी झारखंड होटल के समीप बड़ा मुरी निवासी अलाउद्दीन मोमिन अपने पोता सोफियन मोमिन के साथ साइकिल से सड़क पार कर रहें थे तभी टक्कर हो गई। जिससे चारों सड़क पर गिर पड़े और घायल हो गए। घायलों को स्थानीय प्रशासन की मदद से सिल्ली अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए विकास कुमार एवं मोहम्मद अलाउद्दीन को रिम्स भेज दिया गय वहीं कानतो कुमार एवं सोफियन मोमिन का इलाज सिल्ली अस्पताल में चल रहा है।
साइकिल व मोटरसाइकिल की टक्कर से चार घायल दो रिम्स रेफर
- Advertisement -