झारखंड वार्ता हजारीबाग:- रसुलीगंज क्षेत्र के एक घर में रात को कोयला का चूल्हा जलाकर सोने वाले सात मजदूरों में से चार की मौत दम घुटने से हो गई है। तीन की हालत गंभीर बनी हुई है, जिनका हजारीबाग आरोग्यम (Hzb Arogyam) अस्पताल में इलाज चल रहा है।