चांडिल (सरायकेला-खरसावां):- जिले में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हो गया, इसमें कार सवार चार युवकों की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार सभी मृतक जमशेदपुर के आदित्यपुर के बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को क्रेन की मदद से कार से बाहर निकाला।
चांडिल थाना क्षेत्र के टाटा-रांची मुख्य मार्ग एनएच-33 पर कांदरबेड़ा मोड़ के पास तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकराकर अनियंत्रित हो गयी और पलट गयी। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। जिसमें कार में सवार चारों युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतकों की पहचान अभय रंजन सिंह, सूरज आर्यन, संस्कार मिश्रा और नवनीत कुमार शर्मा के रूप में हुई है। मृतकों की उम्र 20-25 वर्ष के बीच है। दुर्घटनाग्रस्त कार आदित्यपुर के आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबा आश्रम कॉलोनी निवासी अभय रंजन सिंह की बताई जा रही है। इस दुर्घटना के बाद चांडिल पुलिस ने चारों युवकों के शव को कब्जे में लेकर जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।