गारू: गारू प्रखंड स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मिर्चइया वाटरफॉल के पास शनिवार को एक कार (संख्या JH 01 EL 6317) अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कार सवार चार लोग घायल हो गए।स्थानीय ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को सुरक्षित बाहर निकालने में सफलता पाई।जानकारी के अनुसार कार मेदिनीनगर से नेतरहाट की ओर जा रही थी। मिर्चइया वाटरफॉल के पास पुल के समीप स्थित तीखे मोड़ पर चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे वाहन पलट गया।हादसा इतना भीषण था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि, गनीमत रही कि सभी सवारों की जान बच गई।ग्रामीणों ने बताया कि पुल के पास का खतरनाक मोड़ आए दिन दुर्घटनाओं का कारण बनता है।
गारू: मिर्चइया वाटरफॉल के पास कार दुर्घटनाग्रस्त, चार घायल

