---Advertisement---

रामगढ़: अवैध कोयला खनन के दौरान चाल धंसा, चार लोगों की मौत, मचा कोहराम

On: July 5, 2025 7:02 AM
---Advertisement---

रामगढ़: कुजू क्षेत्र के कर्मा परियोजना में अवैध खनन के दौरान बड़े हादसे की खबर है। इस दौरान चाल धंस गया जिसमें दबकर चार लोगों की मौत की खबर है। घटना सीसीएल के लीज एरिया में घटने की बात बताई जा रही है। इधर खबर यह भी है कि हादसे में मृत तीन मृतकों के शव निकाल कर लोग फरार हो गए जबकि एक मृतक का शव रखकर लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस राहत कार्य में जुट गई है. वही सीसीएल अधिकारी बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।

बताया जा रहा है कि कर्मा के महुआ डूंगरी के ग्रामीण शनिवार की अहले सुबह सीसीएल के लीज एरिया कर्मा परियोजना में कोयला चोरी करने पहुंचे थे. इसी दौरान अवैध खनन के दौरान कोयला का एक बड़ा हिस्सा का चाल धंसने से चार लोग दब कर मर गए. घटना की सूचना के बाद आनन फानन में ग्रामीण घटना स्थल पहुंचकर तीन शव निकालकर फरार हो गए. जबकि एक को ग्रामीण घटनास्थल पर रखकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

वहीं सूचना मिलते ही jlkm के नेता बिहारी महतो घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि चाल धंसने से चार लोगों की मौत हुई और चार घायल है. कहा कि सीसीएल प्रबंधन की लापरवाही से ये घटना हुई है।DGMS के आदेश का लगातार उल्लंघन किया जा रहा था, जिसके कारण ये घटना घटी है.

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now