---Advertisement---

नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी के चार छात्र 5 लाख के पैकेज पर स्टूडेंट रिलेशन ऑफिसर पद पर चयनित

On: July 12, 2024 1:13 AM
---Advertisement---

विश्वविद्यालय में केंपस प्लेसमेंट ड्राइव का सिलसिला निरंतर जारी

जमशेदपुर : नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों को रोजगार प्राप्ति में सहायता प्रदान करने की दिशा में सतत प्रयत्नशील रहता है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से निरंतर प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल की ओर से प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इसमें विश्वविद्यालय के बीबीए विभाग के आयुष सिंह, एमबीए की श्वेता कुमारी, बीसीए के हिमांशु तिवारी और एमसीए के अश्विनी कुमार का चयन एजुकेशन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र से संबंधित कंपनी एक्स्ट्रामार्क्स में स्टूडेंट रिलेशन ऑफिसर और ट्रेनर के पद पर हुआ है। चयनित सभी विद्यार्थियों को औसतन 5 लाख के वार्षिक अनुबंध पर रोजगार के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। विद्यार्थियों को झारखंड के ही अलग-अलग ज़िलों में नियुक्त किया गया है।

प्लेसमेंट के विषय में जानकारी देते हुए नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट इकाई के पदाधिकारियों ने बताया कि विश्वविद्यालय के सभी विभागों के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को देश-विदेश की विभिन्न प्रतिष्ठित कम्पनियों से रोजगार के प्रस्ताव प्राप्त हो रहे हैं। हमारा लक्ष्य है कि हम अधिक से अधिक विद्यार्थियों को रोजगार प्राप्त करने की दिशा में उनका मार्गदर्शन कर सकें।

विद्यार्थियों की इस सफलता पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव नागेंद्र सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा से प्रतिबद्ध रहा है। हमारा प्रयास है कि हम न केवल विद्यार्थियों को उनकी व्यवहारिक शिक्षा प्राप्त करने में सहायक बनें बल्कि विद्यार्थियों के कौशल सवंर्धन के जरिये उन्हें इतना दक्ष बना सकें कि विश्वविद्यालय स्तर की शिक्षा के पश्चात विद्यार्थियों को रोजगार प्राप्त करने में अधिक कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े। इसके लिए विद्यार्थियों को भी अपने स्तर से कठिन परिश्रम करने की आवश्यकता है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

जमीन घोटाले में फंसे पूर्व डीसी छवि रंजन को राहत, सस्पेंशन खत्म

Bank of Baroda Recruitment 2025: ग्रेजुएट्स के लिए बड़ा मौका, बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली बंपर भर्ती; जल्द करें आवेदन

सीएम हेमंत सोरेन ने किया स्वैच्छिक रक्तदान महाअभियान का शुभारंभ, राज्य वासियों से बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील

UPSC CSE Mains Result 2025: यूपीएससी मेंस का रिजल्ट घोषित, 2736 अभ्यर्थियों ने मारी बाजी; यहां चेक करें परिणाम

झारखंड में बड़ा रेल हादसा: बिना इंजन के दौड़ी मालगाड़ी दीवार तोड़ दूसरी ट्रेन से टकराई; कई डिब्बे क्षतिग्रस्त

झारखंड कैबिनेट की बैठक: विधानसभा सत्र 5 से 11 दिसंबर तक, ‘देसी मांगुर’ बनी राजकीय मछली; 18 प्रस्तावों को मिली मंजूरी