---Advertisement---

गिरिडीह: किराए के मकान में चल रहा था सेक्स रैकेट,भंडाफोड़, चार महिलाएं हिरासत में

On: September 23, 2025 11:37 AM
---Advertisement---

गिरिडीह: सिहोडीह के पास एक किराए के घर में चल रहे सेक्स रैकेट की सूचना पर पुलिस ने दबिश दी और चार महिलाओं को मौके वारदात से विरासत में लिया है। वहां से कई आपत्तिजनक सामग्रियां भी मिलने की खबर आ रही है।

बताया जाता है कि जिस मकान में आरोपी रह रही थी, वह लेदा निवासी टेकलाल मंडल का है. यहां तीन फ्लैट में से दो में परिवार रहता है. महिलाएं व युवतियां करीब एक महीने से वहां रह रहीं थीं. स्थानीय लोगों ने बताया कि महिलाओं व युवतियों के आने के बाद लगातार पुरुषों का आना-जाना हो रहा था. पड़ोसियों ने जानकारी पूछताछ की, तो घर में रहने वाला युवक खुद को ड्राइवर बताता था.

युवकों को पकड़ने का किया गया प्रयास
सोमवार की शाम जब दो पुरुष कमरे में आये और एक कमरे से बाहर निकल रहा था, तब पड़ोसियों ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया. लेकिन, वह भागने में सफल रहे. पड़ोसियों ने तत्काल मुफस्सिल थाना पुलिस को सूचना दी.

सूचना पर पुलिस पहुंची, लेकिन कमरे को अंदर से बंद मिला. महिला पुलिस के आने के बाद भी दरवाजा नहीं खोला गया. काफी मशक्कत के बाद दरवाजा खुला. इसके बाद पुलिस फ्लैट में प्रवेश कर तलाशी ली. तलाशी में वहां दो महिलाएं और दो युवतियां मिलीं. पुलिस का कहना है की फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now