---Advertisement---

फ्रांस, स्पेन समेत कई देशों में ब्लैकआउट, प्लेन से मेट्रो तक सब ठप

On: April 28, 2025 5:14 PM
---Advertisement---

Europe Blackout: सोमवार को यूरोप के कई देशों ने बिजली संकट का सामना किया है। बताया जा रहा है कि स्पेन, पुर्तगाल और दक्षिण फ्रांस के कुछ हिस्सों में बड़े स्तर पर बिजली गुल हो गई है। ब्लैकआउट के कारण हवाई सेवाओं से लेकर मेट्रो तक का संचालन प्रभावित हो गया। इस कारण मैड्रिड से लेकर लिस्बन तक बड़ी आबादी अंधेरे में डूब गई। हालांकि इस मुसीबत से निपटने के लिए देशों ने कई प्रोटोकॉल लागू किए है। फिलहाल इसकी वजह की जांच की जा रही है। स्पेन और पुर्तगाल के अलावा अंडोरा और फ्रांस के सीमावर्ती इलाकों में भी ब्लैकआउट की सूचना है। कुछ रिपोर्टों के अनुसार, बेल्जियम तक भी बिजली संकट का असर देखा गया। वहीं स्पेन की सरकार ने इस आपात स्थिति पर नजर रखने के लिए एक आपात बैठक भी बुलाई है।

जानकारी के मुताबिक, स्पेन और पुर्तगाल में सोमवार को बिजली की बड़ी कटौती हुई, जिसमें उनकी राजधानी भी शामिल थीं, जिससे मेट्रो नेटवर्क, फोन लाइन, ट्रैफिक लाइट और एटीएम मशीनें ठप हो गईं। वहां इतने बड़े पैमाने पर बिजली कटौती होना बहुत ही दुर्लभ है। वहीं इस मामले में स्पेन की जनरेटर रेड इलेक्ट्रिका ने कहा कि इससे इबेरियन प्रायद्वीप प्रभावित हुआ है और घटना का आकलन किया जा रहा है।

इन देशों की कुल आबादी 50 मिलियन से ज्यादा है। यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया कि कितने लोग प्रभावित हुए हैं। स्पेन के सार्वजनिक प्रसारक आरटीवीई ने कहा कि स्थानीय समयानुसार दोपहर के बाद देश के कई क्षेत्रों में बिजली की बड़ी कटौती हुई, जिससे उसका न्यूजरूम, मैड्रिड में स्पेन की संसद और देश भर के मेट्रो स्टेशन अंधेरे में डूब गए। स्पेन की बिजली नेटवर्क वेबसाइट पर देश भर में मांग को दर्शाने वाला एक ग्राफ दोपहर 12.15 बजे के आसपास 27,500 मेगावाट से गिरकर 15,000 मेगावाट के करीब पहुंच गया। कुछ घंटों बाद, स्पेन के बिजली नेटवर्क ऑपरेटर ने कहा कि वह प्रायद्वीप के उत्तर और दक्षिण में बिजली बहाल कर रहा है, जिससे देश भर में बिजली आपूर्ति को धीरे-धीरे बहाल करने में मदद मिलेगी।

पुर्तगाल, जिसकी आबादी करीब 10.6 मिलियन है, में राजधानी लिस्बन और आसपास के इलाकों के साथ-साथ देश के उत्तरी और दक्षिणी हिस्सों में बिजली गुल हो गई। पुर्तगाल की सरकार ने कहा कि यह घटना देश के बाहर की समस्याओं से उपजी है। वहीं कैबिनेट मंत्री लेइटाओ अमारो के हवाले से कहा गया कि, ‘ऐसा लगता है कि यह स्पेन में वितरण नेटवर्क के साथ एक समस्या थी। इसका पता लगाया जा रहा है’। पुर्तगाली वितरक ई-रेड्स ने कहा कि पुर्तगाली अखबार एक्सप्रेसो के अनुसार, ‘यूरोपीय बिजली प्रणाली में एक समस्या’ के कारण बिजली गुल हुई। एक्सप्रेसो के अनुसार, कंपनी ने कहा कि नेटवर्क को स्थिर करने के लिए उसे विशिष्ट क्षेत्रों में बिजली काटनी पड़ी। हालांकि, स्थानीय मीडिया की कुछ रिपोर्ट्स में पुर्तगाल की राष्ट्रीय इलेक्ट्रिक कंपनी आरईएन के हवाले से कहा गया है कि फ्रांस के दक्षिण-पश्चिम में अलारिक पर्वत पर लगी आग की वजह से पेरिग्नन और पूर्वी नारबोन के बीच एक हाई-वोल्टेज बिजली लाइन को नुकसान पहुंचा है जिसकी वजह से ग्रिड में समस्या आई है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now