---Advertisement---

ट्रेडिंग एप में निवेश के नाम पर 23 लाख की ठगी, झारखंड CID ने नागपुर से दो साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार

On: September 16, 2025 11:05 PM
---Advertisement---

रांची: झारखंड पुलिस के अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) ने साइबर धोखाधड़ी के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है। सीआईडी की साइबर क्राइम यूनिट ने नागपुर (महाराष्ट्र) से दो साइबर अपराधियों – जयंत ताराचंद और अजय रामभरोसे को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक, यह मामला 4 अगस्त को रांची साइबर क्राइम थाना में दर्ज किया गया था। पीड़ित ने शिकायत में बताया कि उन्हें फेसबुक, व्हाट्सएप और गूगल सर्च के जरिए NJ Financial Research नामक फर्जी कंपनी का विज्ञापन दिखाया गया था। इस विज्ञापन में HNAC नामक ट्रेडिंग एप पर निवेश कर 5 से 10 गुना मुनाफा कमाने का लालच दिया गया।

लुभावने वादों के झांसे में आकर पीड़ित ने कुल 23 लाख रुपये का निवेश कर दिया। बाद में पूरा पैसा अपराधियों द्वारा अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर कर लिया गया।

सीआईडी की जांच में सामने आया कि आरोपियों ने कई लोगों को इसी तरह जाल में फंसाया है। दोनों आरोपियों को रांची लाकर पूछताछ की जा रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now