मझिआंव (गढ़वा): मझिआंव बाजार में सड़क अतिक्रमण के कारण बार बार हो रहे जाम को सीओ सह बीडीओ प्रमोद कुमार ने काफी गंभीरता से लिया है.इस संबंध में उन्होंने पत्रकारों को बताया कि मझिआंव बाजार में दुकानदारों एवं स्थानीय लोगों ने बांस बल्ली लगाकर सड़क को संकरा कर दिया है. जिसके कारण वाहन चालक अपना वाहन सड़क पर ही लगा रहे हैं और लोगों को बार बार सड़क जाम का सामना करना पड़ता है. साथ ही एक्सीडेंट का भी खतरा बना रहता है. सीओ ने बताया कि बाजार समिति में भी मापी कराई जायेगी और उसे अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि राजस्व कर्मचारियों से मझिआंव में सरकारी भूमि का ब्यौरा मांगा गया है,इसके बाद देखा जायेगा कि कितने लोगों ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर मकान बना लिया है.उन्होंने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने वाले लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि मझिआंव में लोग सरकारी भूमि को मुक्त करें, अन्यथा बुलडोजर चलेगा और सरकारी भूमि मुक्त कराई जाएगी.