---Advertisement---

गढ़वा: परमेश्वरी मेडिकल सेंटर में लगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, सैकड़ों ने कराई जांच

On: November 16, 2025 6:04 PM
---Advertisement---

गढ़वा: लायंस क्लब गढ़वा विशाल की ओर से रविवार को नहर चौक स्थित परमेश्वरी मेडिकल सेंटर, चिनियां रोड में मधुमेह जागरूकता एवं निःशुल्क ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर जांच शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित इस शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।

शिविर में करीब 100 से 200 लोगों की निःशुल्क बीपी और शुगर की जांच की गई। सुबह से ही जांच कराने के लिए लोगों की कतार लग गई थी। क्लब की ओर से प्रतिभागियों को स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी भी उपलब्ध कराई गई।

फिजिशियन डॉ. ज्वाला प्रसाद सिंह ने मधुमेह और उच्च रक्तचाप के कारण, लक्षण, जोखिम, बचाव और नियंत्रण पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नियमित जांच, संतुलित आहार और स्वस्थ दिनचर्या से इन बीमारियों को काफी हद तक नियंत्रित रखा जा सकता है।

अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिला कोषाध्यक्ष शशि यादव ने दवाओं के सुरक्षित उपयोग, लाइफस्टाइल मैनेजमेंट तथा मधुमेह और हाई बीपी के उचित उपचार पर लोगों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि समय पर दवा लेना और नियमित जांच कराना अत्यंत आवश्यक है।

कार्यक्रम में लायंस क्लब गढ़वा विशाल के अध्यक्ष ला० अर्जुन प्रसाद विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष ला० वेंकटेश नारायण, डॉ. ज्वाला प्रसाद सिंह, ला० डॉ. दिवाकर, ला० ग्रीस कमलापुरी, ला० बृजमोहन प्रसाद और ला० नन्द लाल प्रसाद सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

लायंस क्लब गढ़वा विशाल ने बताया कि समाजहित में ऐसे निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर भविष्य में भी आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now