---Advertisement---

पलामू पुलिस व लायंस क्लब के संयुक्त प्रयास से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

On: May 31, 2025 2:07 PM
---Advertisement---

पलामू: मेदिनीनगर स्थित पुलिस लाइन ग्राउंड में पलामू एसपी रीष्मा रमेशन की पहल पर पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों के लिए लायंस क्लब के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन हुआ। जिसमे हृदय, आंख, हड्डी, स्त्री, शिशु, चर्म रोग समेत अन्य कई विभागों के स्पेशलिस्ट डॉक्टर शामिल हुए और पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य की जांच की।

मेदिनीनगर में पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन की पहल पर शनिवार को पुलिस लाइन ग्राउंड में पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर लायंस क्लब के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों ने भाग लिया। इस अवसर पर स्वयं पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने ब्लड डोनेट कर सभी को एक प्रेरणादायी संदेश दिया। एसपी की इस मानव सेवा भावना से प्रेरित होकर लायंस क्लब की कई महिला सदस्यों ने भी रक्तदान किया। वहीं कई थाना प्रभारियों ने भी इस अवसर पर रक्तदान कर सामाजिक सरोकार की मिसाल पेश की। शिविर में ब्लड प्रेशर, शुगर, ईसीजी, आंख, दांत, हड्डी एवं अन्य रोगों की जांच की गई। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने मौजूद लोगों की पूरी निष्ठा से जांच की और आवश्यक परामर्श दिया। स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों पुलिसकर्मियों और उनके परिवारजनों ने अपनी जांच करवाई। लायंस क्लब के पदाधिकारियों ने बताया कि समाज के रक्षक पुलिसकर्मियों के लिए इस प्रकार के आयोजनों से उन्हें स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने में मदद मिलेगी। वहीं एसपी रीष्मा रमेशन ने लायंस क्लब के सहयोग के लिए आभार जताया और भविष्य में भी ऐसे आयोजन होते रहने की बात कही।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now